नेपाल संसद पुनर्स्थापन के प्रयास के लिए स्पीकर की बैठक में चार दल अनुपस्थित रहे

15 Oct 2025 13:40:01
स्पीकर के द्वारा बुलाई गई बैठक में सर्वदलीय बैठक


काठमांडू, 15 अक्टूबर (हि.स.)। नेपाल की भंग प्रतिनिधि सभा के स्पीकर देवराज घिमिरे की ओर से बुधवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक का चार राजनीतिक दलों ने बहिष्कार कर दिया है। तीन बड़ी पार्टियों सहित 6 दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही, जबकि अन्य दलों के प्रतिनिधि अनुपस्थित रहे।

सिंहदरबार के संसद सचिवालय में बुलाई गई बैठक में नेपाली कांग्रेस, नेकपा एमाले, माओवादी, राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी और जनता समाजवादी पार्टी नेपाल और लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। बैठक में राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के मुख्य सचेतक ज्ञानेन्द्र शाही ने कहा कि संसद पुनर्स्थापना के लिए सभी दलों को एकजुट होकर सुप्रीम कोर्ट जाने के लिए स्पीकर घिमिरे की तरफ से प्रस्ताव लाया गया है। इस पर उपस्थित सभी दलों के नेताओं ने सहमति जताई है।

आज की बैठक में चौथी पार्टी राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी, जसपा, नागरिक उन्मुक्ति पार्टी और जनमत पार्टी के प्रतिनिधि नहीं शामिल हुए। इस पर जनमत पार्टी के अध्यक्ष डॉ. सीके राउत ने कहा कि हम चुनाव के पक्ष में हैं, इसलिए संसद पुनर्स्थापना की बैठक में जाने का कोई फायदा नहीं है।

राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के प्रमुख सचेतक संतोष परियार ने कहा कि उनकी पार्टी ताजा जनादेश लेने के पक्ष में है। स्पीकर की तरफ से संसद पुनर्स्थापना की बात हो रही है, इसलिए मतभिन्नता के कारण उनकी इस बैठक में उपस्थित होना आवश्यक नहीं समझा गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Powered By Sangraha 9.0