नेपाल में सुशीला कार्की सरकार के गठन और संसद विघटन के खिलाफ 10 याचिका दायर, सुनवाई की तारीख आज होगी तय

15 Oct 2025 04:43:00
टेंट लगाकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई


काठमांडू, 15 अक्टूबर (हि.स.)। नेपाल में जेन जी विद्रोह के बाद मंगलवार को शुरू हुए उच्चतम न्यायालय के कामकाज के पहले दिन अंतरिम सरकार के गठन और संसद विघटन के खिलाफ 10 याचिका दायर की गई हैं। इन सभी पर कब से सुनवाई शुरू होगी, इसका फैसला आज किया जाएगा।

उच्चतम न्यायालय में देरशाम तक सुशीला कार्की को प्रधानमंत्री पद पर नियुक्त करने और संसद विघटन करने के फैसले को चुनौती देते हुए 10 याचिका दायर की गई हैं। न्यायालय के प्रवक्ता अर्जुन कोईराला ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि बुधवार को सभी याचिकाओं का अध्ययन कर सुनवाई की तारीख तय की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि एक ही प्रकृति की याचिका होने के कारण सभी की एक साथ सुनवाई का फैसला किया जा सकता है।

नेपाल में जेन जी विद्रोह के बाद पूर्व प्रधान न्यायाधीश सुशीला कार्की को अंतरिम सरकार का प्रमुख बनाया गया और उस सरकार के सिफारिश पर राष्ट्रपति ने संसद को विघटन करने का फैसला किया था। आज सुप्रीम कोर्ट में दायर सभी रिट में राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल,अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की, अंतरिम मंत्रिपरिषद को प्रतिवादी बनाया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Powered By Sangraha 9.0