जम्मू में सीबीआई ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया

15 Oct 2025 12:40:01
₹34,000 की रिश्वत लेते हुए पकड़े गए रेलवे के एडीईएन को सीबीआई की टीम ले गई गाजियाबाद


नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू जिले में राजस्व विभाग के एक पटवारी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान नरेंद्र शर्मा के रूप में हुई है, जो जम्मू जिले के भलवाल तहसील पटवारी के पद पर तैनात है।

सीबीआई के अनुसार, यह कार्रवाई 14 अक्तूबर को दर्ज की गई शिकायत के आधार पर की गई। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि आरोपित पटवारी ने राजस्व अभिलेख (फर्द) जारी करने के लिए 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायत की जांच के बाद सीबीआई ने आरोपित को रिश्वत की रकम स्वीकार करते समय पकड़ लिया। इसके बाद एजेंसी ने आरोपित के आवासीय परिसर में तलाशी भी ली।

सीबीआई ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Powered By Sangraha 9.0