भारत के साथ रणनीतिक सहयोग को और मजबूत करने को मंगोलिया तैयारः अमरसाइखान

15 Oct 2025 15:35:00
मंगोलिया के उप प्रधानमंत्री सैनबुयान अमरसाइखान


नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (हि.स.)। मंगोलिया के उप प्रधानमंत्री सैनबुयान अमरसाइखान ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार भारत के साथ व्यापार, आर्थिक, सांस्कृतिक, शैक्षिक और सैन्य सहयोग को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि वैश्विक व्यापारिक चुनौतियों के बावजूद भारत एक प्रमुख आर्थिक शक्ति के रूप में उभर रहा है, जिसमें अपार संभावनाएं हैं।

अमरसाइखान ने यहां पत्रकारों से कहा कि हम भारत के साथ अपने व्यापार, आर्थिक, सांस्कृतिक, शैक्षिक और सैन्य सहयोग का विस्तार करने के लिए तत्पर हैं। दुनिया भर में व्यापारिक मुद्दे हैं, लेकिन भारत का विशाल बाजार उसे एक रणनीतिक भागीदार बनाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में भारत-मंगोलिया के राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर मंगोलिया का दौरा किया था। अब मंगोलिया के राष्ट्रपति भारत-मंगोलिया राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर भारत की राजकीय दौरे (13-16 अक्टूबर तक) पर हैं।

अमरसाइखान ने कहा कि भारत और मंगोलिया के बीच रणनीतिक साझेदारी है और कई द्विपक्षीय परियोजनाएं चल रही हैं। उन्होंने इस दौरे को नए अवसरों से भरा बताया और आशा व्यक्त की कि व्यापार से जुड़े मुद्दों का संतुलन और समाधान निकाला जा सकेगा।

उल्लेखनीय है कि मंगोलिया के उप प्रधानमंत्री चार दिवसीय भारत दौरे पर आए राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Powered By Sangraha 9.0