मनोरंजन जगत से एक और दुखद खबर सामने आई है। हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री और बेहतरीन शास्त्रीय नृत्यांगना मधुमती का 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने नींद में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। मधुमती भारतीय सिनेमा की उन अदाकाराओं में से थीं, जिन्होंने अपनी अदाकारी और डांस से 1950 और 60 के दशक में दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी। उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया और हिंदी सिनेमा में क्लासिकल डांस को नई पहचान दी।
अक्षय कुमार ने जताया शोकअभिनेता अक्षय कुमार ने मधुमती के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, मेरी पहली और हमेशा के लिए गुरू। डांस के बारे में मैंने जो सीखा, वो आपके चरणों में सीखा है, मधुमती जी। हर अदा, हर एक्सप्रेशन में आपकी याद हमेशा साथ रहेगी। ओम शांति। अक्षय कुमार का यह संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और उनके फैंस भी इस पोस्ट पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।
मधुमती के निधन की खबर के कुछ घंटे पहले ही टीवी के मशहूर अभिनेता पंकज धीर के निधन की सूचना आई थी, जिससे मनोरंजन जगत में दोहरी मायूसी छा गई है। सोशल मीडिया पर तमाम सितारे मधुमती को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके योगदान को याद कर रहे हैं।
सिनेमा में मधुमती का योगदानमधुमती उन कलाकारों में से थीं जिन्होंने अपने समय में डांस को मुख्यधारा सिनेमा का हिस्सा बनाया। उन्होंने ना सिर्फ फिल्मों में नृत्य को नए स्तर पर पहुंचाया बल्कि अभिनय में भी अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दिया। उनकी अदाएं, मुस्कान और भावनात्मक अभिव्यक्ति ने उन्हें सिनेमा प्रेमियों के दिलों में अमर बना दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे