अररिया, 16 अक्टूबर(हि.स.)।
अररिया के कुर्साकांटा सुभाष स्टेडियम में केंद्र सरकार के पूर्व मंत्री एवं हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को सिकटी के भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार मंडल के नामांकन सह आशीर्वाद यात्रा के तहत आयोजित जनसभा में जमकर दहाड़ा।उन्होंने कहा कि एनडीए के मतलब नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस ही नहीं इसका मतलब नेशनल डेवलपमेंट एलायंस भी है।अर्थात जहां एनडीए है वहां विकास है,विश्वास है,सुशासन है,बढ़िया उद्योग है,जनता का राज है,पूरे होते काज हैं,बढ़िया लॉ एंड ऑर्डर है,सुरक्षित बॉर्डर है और युवाओं के हाथ में काम है।
अपने संबोधन में सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी के समान ही अररिया में सांसद प्रदीप कुमार सिंह और विधायक विजय कुमार मंडल की जोड़ी है।जिन्होंने मिलकर अररिया में विकास की कई नई गाथा को लिखने का काम किया।अररिया गलगलिया नई रेल लाइन चली तो वंदे भारत और अमृत भारत एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी चली।सड़क बने तो बिजली मिली।पॉलीटेक्निक कॉलेज से लेकर मेडिकल कॉलेज तक बना।
सांसद अनुराग ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार की धरती माता जानकी,भगवान बुद्ध,भगवान महावीर,गुरु गोविंद सिंह की जन्मभूमि के साथ बिहार के वीर सपूतों वाली सैनिकों की धरती है और इस धरती को नमन करते हैं।उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के नापाक इरादों के खिलाफ मोदीजी ने भारतीय सैनिकों को खुली छूट दे दी।जिसके परिणाम स्वरूप सर्जिकल स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर जैसे ऑपरेशन सफल हुए।
बिहार में लालू राबड़ी शासनकाल को याद करते हुए श्री ठाकुर ने कहा कि लालू के जंगलराज में सूर्य अस्त,बिहार त्रस्त,जनता पस्त और अपराधी मस्त थे।लेकिन एनडीए के शासनकाल में स्थिति बदली।एनडीए की सरकार ने विकास की नई लकीर खींची और बिहार आज केंद्र प्रायोजित योजनाओं में सबसे आगे है।उन्होंने जीविका दीदी को दिए गए दस दस हजार रूपये को लेकर कहा कि जब मोदी और नीतीशजी दस दस हजार रूपये दे सकते हैं तो विश्वास रखिए दो दो लाख रूपये भी दे सकते हैं।
पहलगाम की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि घटना वाले दिन वे पहलगाम गए थे।जहां चोटी पर स्थित शंकराचार्य मंदिर वे पहुंचे।लेकिन भगवान की दया से वे बच गए,लेकिन पर्यटकों से आतंकवादियों ने कलमा पढ़ाया और कलमा नहीं पढ़ पाने वाले पर्यटकों की नृशंसतापूर्वक हत्या कर दी।आतंकवादियों ने देश को धर्म के नाम पर बांटने की साजिश रची थी।लेकिन विपक्ष के नेता चाहे वह कांग्रेस के नेता हो या राजद या सपा के किन्हीं ने भी पाकिस्तान और नापाक इरादों वाले आतंकवादियों का विरोध नहीं जताया।आतंकवादियों ने धर्म के नाम पर बांटने का काम किया। उन्होंने विजय कुमार मंडल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगीजी के आशीर्वाद होने की बात कही। जनसभा को स्थानीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह,विधायक सह प्रत्याशी विजय कुमार मंडल समेत स्थानीय एनडीए के नेताओं ने भी संबोधित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर