इसमें कोई संदेह नहीं है कि 21वीं सदी नरेन्द्र मोदी की होगी: मुख्यमंत्री चंद्रबाबू

16 Oct 2025 17:57:00
प्रधानमंत्


सुपर जीएसटी-सुपर बचत' जनसभा में मुख्यमंत्री ने की माेदी की जमकर तारीफनमो का मतलब देश की जनता का भरोसा, नमाे का मतलब विजय: नारा लाेकेश

कुरनूल, 16 अक्टूबर (हि.स.)। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के नागरिकों का और सभी वर्ग का भविष्य उज्ज्वल करने वाले नेता हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि 21वीं सदी मोदी की होगी। प्रधानमंत्री मोदी सही समय पर देश के लिए सही नेता हैं। जीएसटी सुधारों से सभी लोगों को लाभ हुआ है।

मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू कुरनूल के बाहरी इलाके नन्नूर में 'सुपर जीएसटी-सुपर बचत' पर आयाेजित एक जनसभा काे संबाेधितकर रहे थे। इस जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल न्यायमूर्ति अब्दुल नज़ीर, उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण, मंत्री नारा लोकेश मंचासीन थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी सुधारों से सभी लोगों को लाभ हुआ है। सुपर बचत तो बस शुरुआत है.. आने वाले दिनों में और भी बहुत कुछ होगा। मोदी 25 वर्ष से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में जनसेवा में हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि 21वीं सदी मोदी की होगी।

मुख्यमंत्री नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सही समय पर देश के लिए सही नेता हैं। देश बहुत भाग्यशाली है कि उसे ऐसा नेता मिला है। कई प्रधानमंत्रियों के साथ काम करने के बावजूद.. मैंने मोदी जैसा नेता नहीं देखा। वह बिना रुके लगातार काम करते रहे हैं। उन्हाेंने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत दुनिया में शीर्ष पर होगा। मोदी के दृढ़ संकल्प से हम 11वें स्थान से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑपरेशन सिंदूर ने हमारी सैन्य शक्ति को सिद्ध कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी एक ऐसे व्यक्ति हैं, जो अपनी ताकत शब्दों से नहीं, बल्कि कर्म से दिखाते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुपर जीएसटी कार्यक्रम के तहत हमारी सरकार पहले ही राज्यभर में 98 हजार कार्यक्रम आयोजित कर चुकी है। जीएसटी में कमी के साथ, 99 प्रतिशत वस्तुएं 5 प्रतिशत कर के दायरे में आ गई हैं। डबल इंजन सरकार के साथ हमारे राज्य को दोहरा लाभ मिला है। सुपर सिक्स योजनाओं ने सुपर जीएसटी के साथ लोगों को सुपर बचत प्रदान की है। हमने मेगा डीएससी, पीएम किसान अन्नदाता सुखीभव, स्त्री शक्ति, तल्लिकी वंदनम, दीपम-2 और पेंशन वितरण जैसे कल्याणकारी कार्यक्रमों के साथ सुपर सिक्स को सुपर हिट बना दिया है।

जनसभा में राज्य के मंत्री लोकेश ने कहा कि नरेन्द्र मोदी (नमो) का मतलब विजय है। वह जो भी कार्य करते हैं, उसमें विजय हाेती है। प्रधानमंत्री भारत को एक अजेय शक्ति बनाने की प्रयास में जुटे हैं। लोकेश ने कहा कि मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री के रूप में 25 साल पूरे कर लिए हैं। वे आज भी उसी तरह संघर्ष कर रहे हैं, जैसे पहले साल में किया था। उन्होंने गुजरात को एक शक्तिशाली राज्य बनाया है। केंद्र में नमो... राज्य में चंद्रबाबू ... यह डबल इंजन वाली सरकार नहीं... डबल इंजन वाली बुलेट ट्रेन वाली सरकार है। उन्हाेंने कहा कि नमो के सहयोग से हमने विशाखापत्तनम स्टील को बचाया। हमने विशाखापत्तनम रेलवे ज़ोन की स्थापना की। लोकेश ने कहा कि नमो का मतलब है देश की जनता का भरोसा... नमो का मतलब है देश की जनता का भरोसा।

'सुपर जीएसटी-सुपर बचत' विषय पर एक जनसभा में आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कर्मयोगी बताते हुए उन्हें धर्म और कर्म का पालन करने वाला नेता बताया। पवन कल्याण ने आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए माेदी सरकार की सराहना की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह गठबंधन कम से कम 15 साल तक चलेगा और मजबूत रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव

Powered By Sangraha 9.0