पटना, 16 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार शाम को पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सहित कई बड़े नेता इस दौरान एयरपोर्ट पर मौजूद थे। बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के अनुसार केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह कुछ देर बाद भाजपा के बड़े नेताओं के साथ बैठक करेंगे और बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार करेंगे। शाह 16 से 18 अक्टूबर तक बिहार में रहेंगे और इस दौरान एनडीए की चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। वह कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी