ढाका, 16 अक्टूबर (हि.स.)। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया को आज तड़के डॉक्टरों की सलाह पर राजधानी के एवर केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीएनपी मीडिया सेल के सदस्य शायरुल कबीर खान ने इसकी पुष्टि की।
ढाका ट्रिब्यून अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, बीएनपी प्रमुख को बुधवार रात करीब 11:40 बजे उनके गुलशन स्थित आवास अस्पताल ले जाया गया। उनकी निगरानी कर रहे मेडिकल बोर्ड की सिफारिश पर उन्हें आज तड़के अस्पताल में भर्ती कर लिया गया।
लगभग 80 वर्षीय खालिदा जिया लंबे समय से स्वास्थ्य जटिलताओं से घिरी हैं। वह लिवर सिरोसिस, किडनी की समस्या, हृदय रोग, मधुमेह और गठिया से पीड़ित हैं। उन्होंने 28 अगस्त को इस अस्पताल मे स्वास्थ्य की जांच कराई थी।
इस साल की शुरुआत में खालिदा जिया आठ जनवरी को उच्च इलाज के लिए लंदन गई थीं। वह लंदन के एक क्लिनिक में 17 दिन भर्ती रहीं। इसके बाद उन्होंने अपने बेटे तारिक रहमान के आवास पर विशेषज्ञ चिकित्सक प्रो. पैट्रिक कैनेडी और प्रो. जेनिफर क्रॉस की देखरेख में अपना इलाज जारी रखा। बीएनपी प्रमुख ब्रिटेन से छह मई को स्वदेश लौटीं। तब से एवर केयर अस्पताल के प्रो. शहाबुद्दीन तालुकदार की अध्यक्षता में गठित मेडिकल बोर्ड की निगरानी में हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद