खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक, राजस्थान करेगा मेजबानी

16 Oct 2025 17:27:01
युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया


डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा– खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स गौरव की राह का पहला कदम

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (हि.स.)। पांचवीं खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (केआईयूजी) 2025 राजस्थान के सात शहरों– जयपुर, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा और भरतपुर में 24 नवंबर से 5 दिसंबर 2025 तक आयोजित किए जाएंगे। इस 12 दिवसीय प्रतियोगिता में 23 पदक खेल और एक प्रदर्शन खेल (खो-खो) होंगे।

इस साल भी बिहार में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तरह यूनिवर्सिटी गेम्स पूरे राजस्थान में फैले होंगे। प्रतियोगिता में 5,000 से अधिक एथलीटों के भाग लेने की संभावना है।

युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने एक बयान में कहा, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स भारत के खेल पथ का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। दुनियाभर में विश्वविद्यालय खेलों में चैंपियनों को आकार देते हैं और केआईयूजी हमारे युवा एथलीटों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी क्षमता दिखाने का मंच प्रदान करता है। राजस्थान संस्करण भारत के विस्तारित खेल परिदृश्य को उजागर करेगा और कई खिलाड़ियों के लिए वैश्विक स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने की राह में ‘गौरव की पहली सीढ़ी’ साबित होगा।

डॉ. मांडविया ने कहा, प्रधानमंत्री के विज़न के तहत खेलो इंडिया पहल ने खेल में भागीदारी, प्रतिभा विकास और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने वाला एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र बनाया है। राजस्थान में आयोजित यूनिवर्सिटी गेम्स हजारों छात्रों को खेल के साथ-साथ शिक्षा में भी प्रेरित करेगा और प्रतियोगिता और सौहार्द के माध्यम से ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना को मजबूत करेगा।

केआईयूजी 2025 के खेल:

इस बार 23 पदक खेल और एक प्रदर्शन खेल होंगे। पदक खेलों में शामिल हैं:-

तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, फेंसिंग, फुटबॉल, हॉकी, जुडो, कबड्डी, मल्लखम्ब, रग्बी, शूटींग, स्विमिंग, टेबल टेनिस, टेनिस, वॉलीबॉल, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, योगासन, साइक्लिंग, बीच वॉलीबॉल, कैनोइंग और कायकिंग।

खो-खो को प्रदर्शन खेल के रूप में शामिल किया गया है। बीच वॉलीबॉल, कैनोइंग और कायकिंग और साइक्लिंग पहली बार केआईयूजी कार्यक्रम में शामिल किए जा रहे हैं।

पिछली बार उत्तर-पूर्व भारत में आयोजित केआईयूजी में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी विजेता रही थी। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी और गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे थे।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Powered By Sangraha 9.0