देश की सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज़ में से एक 'मिर्जापुर' अब बड़े पर्दे पर दस्तक देने को तैयार है। एक्सेल एंटरटेनमेंट और अमेज़न स्टूडियोज़ ने मिलकर इस ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइज़ को फिल्म रूप में पेश करने का ऐलान किया है। नई फिल्म का शीर्षक होगा 'मिर्जापुर: द फिल्म'। इसे क्रिएट किया है पुनीत कृष्णा ने, जबकि निर्देशन की कमान गुरमीत सिंह संभाल रहे हैं।
'मिर्जापुर' ने अपने दो सीज़न के जरिए दर्शकों के बीच जो लोकप्रियता हासिल की, वह किसी रिकॉर्ड से कम नहीं थी। शो के किरदार, संवाद और कहानी ने भारतीय ओटीटी इतिहास में एक नई पहचान बनाई। इस बीच फिल्म की शूटिंग से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में फैंस अपने पसंदीदा किरदारों में कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) और गुड्डू पंडित (अली फज़ल) को एक बार फिर साथ देखकर झूम उठे हैं। वाराणसी के रामनगर किले और पुरानी गलियों में चल रही शूटिंग की झलकियों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
फिल्म में पंकज त्रिपाठी और अली फज़ल के साथ-साथ दिव्येंदु शर्मा (मुन्ना त्रिपाठी) और अभिषेक बनर्जी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। माना जा रहा है कि यह फिल्म ओटीटी पर दिखाए गए संघर्ष, सत्ता और बदले की कहानी को एक नए पैमाने पर पेश करेगी। निर्माताओं के मुताबिक, 'मिर्जापुर: द फिल्म' साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। फिल्म की थिएटर रिलीज़ के आठ हफ्ते बाद इसे प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे