दीपावली पर दिल्ली क्षेत्र में आंशिक रूप से कार्य करेंगी रेलवे आरक्षण सेवाएं

16 Oct 2025 19:37:04

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (हि.स.)। दीपावली के अवसर पर दिल्ली क्षेत्र में रेलवे के पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) की सेवाएं आंशिक रूप से संचालित होंगी।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने गुरुवार को बताया कि 20 अक्टूबर (दीपावली के दिन) को कुछ आरक्षण केंद्र सीमित समय तक खुले रहेंगे, जबकि कुछ केंद्र पूरी तरह बंद रहेंगे। आईआरसीए भवन, दिल्ली जंक्शन और हजरत निजामुद्दीन आरक्षण कार्यालय में सायंकालीन पारी में सेवाएं केवल शाम 6 बजे तक उपलब्ध रहेंगी।

वहीं, सायंकालीन पारी (दोपहर दो से आठ बजे) में सरोजनी नगर, कीर्ति नगर, शकूरबस्ती, दिल्ली शाहदरा, गाजियाबाद, कड़कड़डूमा, ओखला, नोएडा, तुगलकाबाद, सब्जी मंडी, आदर्श नगर, लाजपत नगर, रोहिणी, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और अंतरराष्ट्रीय टूरिस्ट ब्यूरो (आईटीबी)/आईआरसीए आरक्षण केंद्र बंद रहेंगे। हालांकि, इन सभी केंद्रों पर प्रातःकालीन पारी (8 से 2 बजे तक) सामान्य रूप से कार्य जारी रहेगा।

उत्तर रेलवे ने स्पष्ट किया है कि संसद भवन, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, रेलवे बोर्ड, सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट स्थित आरक्षण केंद्र पूरे दिन बंद रहेंगे।

उत्तर रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे दीपावली के दिन यात्रा संबंधी आरक्षण कार्यों की योजना पहले से बना लें ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Powered By Sangraha 9.0