एआईएफएफ सुपर कप 2025-26 से रियल कश्मीर एफसी ने नाम वापस लिया

16 Oct 2025 16:36:01
रियल कश्मीर के खिलाड़ी (पीली जर्सी में)


नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (हि.स.)। रियल कश्मीर एफसी ने विदेशी खिलाड़ियों के लिए वीज़ा न मिलने के कारण एआईएफएफ सुपर कप 2025-26 से अपना नाम वापस ले लिया है। श्रीनगर के इस क्लब को ग्रुप ए में खेलना था, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से कुछ दिन पहले ही उसने प्रतियोगिता से हटने का निर्णय लिया।

ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) ने पुष्टि की कि रियल कश्मीर एफसी की जगह अब डेम्पो एससी को ग्रुप ए में शामिल किया गया है। इस ग्रुप में पहले से ही इंडियन सुपर लीग की दिग्गज टीमें चेन्नईयिन एफसी, मोहन बागान सुपर जायंट और ईस्ट बंगाल एफसी मौजूद हैं। डेम्पो एससी अपना पहला मैच 25 अक्टूबर को ईस्ट बंगाल के खिलाफ खेलेगी।

रियल कश्मीर एफसी के बाहर होने से टूर्नामेंट के कार्यक्रम में मामूली बदलाव किया गया है। एआईएफएफ ने कहा कि डेम्पो को सभी मैचों में प्रतिस्पर्धी मौका मिलेगा और वह सीधे ग्रुप चरण में खेलेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Powered By Sangraha 9.0