ब्राज़ील के उपराष्ट्रपति गेराल्डो अल्कमिन ने किया एआईआईए के दौरा, आयुर्वेद को स्वास्थ्य और ज्ञान का बताया 5,000 साल पुराना खजाना

16 Oct 2025 20:57:00
ब्राज़ील के उपराष्ट्रपति गेराल्डो अल्कमिन ने किया  एआईआईए के दौरा


नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (हि.स.)। ब्राज़ील के उपराष्ट्रपति गेराल्डो अल्कमिन ने गुरुवार को अपनी भारत की आधिकारिक यात्रा के दौरान अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) का दौरा किया। इस मौके पर अपने संबोधन में गेराल्डो अल्कमिन ने आयुर्वेद को स्वास्थ्य और ज्ञान का 5,000 साल पुराना खजाना बताया।

अपने संबोधन में गेराल्डो अल्कमिन ने पारंपरिक और एकीकृत स्वास्थ्य प्रणालियों को बढ़ावा देने में भारत के नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद स्वास्थ्य और ज्ञान का 5,000 साल पुराना खजाना है। अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान को स्वास्थ्य को बढ़ावा देने, रोगों के उपचार और समग्र दृष्टिकोण के माध्यम से शिक्षा एवं अनुसंधान को आगे बढ़ाने में उनके अद्भुत कार्य के लिए बधाई देता हूं। उन्होंने आगे कहा, निवारक और सतत स्वास्थ्य सेवा के लिए दुनिया को आयुर्वेद के शाश्वत ज्ञान की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि अगर यह एक छोटी सी यात्रा न होती, तो वे निश्चित रूप से एआईआईए में अपनी पीठ दर्द का इलाज करवाते।

इस मौके पर गेराल्डो अल्कमिन के साथ उनकी पत्नी मारिया लूसिया अल्कमिन और 14 अधिकारियों का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया था, जिसमें भारत में ब्राजील के राजदूत केनेथ नोब्रेगा और ब्राजील स्वास्थ्य नियामक एजेंसी (एएनवीआईएसए) के निदेशक रोमिसन रोड्रिग्स तथा अन्य वरिष्ठ प्रतिनिधि शामिल रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Powered By Sangraha 9.0