पंजाब में राेपड़ रेंज के डीआईजी काे सीबीआई ने पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते दबाेचा

16 Oct 2025 17:50:01
हरचरण सिंह भुल्लर


चंडीगढ़, 16 अक्टूबर (हि.स.)। सीबीआई ने पंजाब में रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। सीबीआई ने भुल्लर को मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारियों से पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है। सीबीआई टीम ने भुल्लर के ऑफिस तथा चंडीगढ़ के सेक्टर-40 स्थित उनके आवास पर छापा मारा, जहां कई घंटे तक जांच की गई।

हालांकि, सीबीआई की तरफ से इस संबंध में अभी तक काेई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन पता चला है कि इस संबंध में एक कारोबारी की तरफ से सीबीआई को शिकायत दी गई थी। गुरुवार को यही कारोबारी पैसे लेकर मोहाली स्थित डीआईजी ऑफिस पहुंचा था। यहीं से टीम ने भुल्लर को पकड़ लिया। इसके बाद सीबीआई टीम ने भुल्लर के ऑफिस तथा चंडीगढ़ के सेक्टर-40 स्थित उनके आवास पर छापा मारा, जहां कई घंटे तक जांच की गई।

हरचरण सिंह भुल्लर वर्ष 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। 27 नवंबर, 2024 को एचएस भुल्लर को रोपड़ रेंज का आईजी बनाया गया था। रोपड़ रेंज में तैनाती के दौरान ही कई अवैध कार व्यापार के मामले सामने आए थे, जहां चेसिस नंबर बदलकर स्क्रैप गाड़ियां बेची जा रही थी। शिकायत में कहा गया था कि भुल्लर इन मामलों को दबाने के लिए रिश्वत लेते थे। स्क्रैप कारोबारी ने शिकायत में बताया था कि भुल्लर ने उसके अवैध कार व्यापार को जारी रखने के बदले मासिक रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता के अनुसार पहले 2 लाख रुपये की मांग की थी, लेकिन बाद में इसे 5 लाख तक बढ़ा दिया। सीबीआई ने शिकायत के बाद एक गुप्त टीम गठित की और ट्रैप लगाया। मोहाली स्थित ऑफिस में कारोबारी ने भुल्लर को पैसे दिए। जैसे ही भुल्लर ने पैसे लिए तो सीबीआई ने उन्हें पकड़ लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Powered By Sangraha 9.0