चंडीगढ़, 16 अक्टूबर (हि.स.)। पंजाब विधानसभा के सचिव-कम-रिटर्निंग अधिकारी राम लोक खटाना ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी के पंजाब से निर्विरोध चुने गये राज्यसभा उम्मीदवार रजिंदर गुप्ता को जीत का सर्टिफिकेट सौंपा।
पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां की उपस्थिति में यह सर्टिफिकेट दिया गया। इस अवसर पर रजिंदर गुप्ता के साथ उनकी पत्नी मधु गुप्ता भी मौजूद थी। राजिंदर गुप्ता के मुकाबले निर्दलीय नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों के नामांकन पत्र पहले ही रद्द हो चुके थे। नामांकन पत्रों की जांच में राजिंदर गुप्ता का नामांकन सही पाया गया, जिसके बाद 24 अक्टूबर को उन्हें निर्विरोध चुन लिया गया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा