नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (हि.स.)।
अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) के 9वें के स्थापना दिवस के मौके पर निदेशक प्रो. (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में 44 स्पेशियलिटी क्लीनिक के माध्यम से 30 लाख से अधिक मरीजों का उपचार किया। इस दौरान
देशभर में 7 नए स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्रों की स्थापना
की गई ।
शुक्रवार को एआईआईए में आयोजित समारोह में प्रो. प्रदीप कुमार ने कहा कि आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए 73 राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय एमओयू पर हस्ताक्षर
कार्यक्रम हुए। उन्होंने मरीजों की सुविधा के लिए अस्पताल के निकट डिवाइडर निर्माण करने और ओनिडा बस स्टैंड का नाम बदलकर एआईआईए बस स्टैंड रखने का प्रस्ताव मुख्य अतिथि के समक्ष रखा।
समारोह में मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और धन्वंतरि वंदना के साथ हुई। इस मौके पर सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने एआईआईए को आयुर्वेदिक शिक्षा, अनुसंधान और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी। उन्होंने अपने एआईआईए से प्रारंभिक जुड़ाव को याद करते हुए कहा कि वे स्व. सुषमा स्वराज और स्व. भैरव सिंह शेखावत के साथ संस्थान की आधारशिला रखने के समय भी उपस्थित थे।
उन्होंने कहा, “दिल्ली चारों ओर से बीमारियों से घिरी है, लेकिन एआईआईए प्रतिदिन हजारों रोगियों को राहत और आशा देता है। यहां आने वाले मरीज़ मायूस चेहरे लेकर आते हैं और स्वस्थ होकर मुस्कुराते हुए जाते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी