गांधीनगर, 17 अक्टूबर (हि.स.)। गुजरात के गांधीनगर स्थित राजभवन में शुक्रवार को सुबह गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्यपाल आचार्य देवव्रत जी से भेंट की और उनसे मंत्रिमंडल विस्तार की अनुमति मांगी। इसके बाद मंडिमंडल विस्तार कार्यक्रम शुरू हो गया, जो अभी जारी है।
मुख्यमंत्री ने आज राज्यपाल को गुजरात मंत्रिपरिषद की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने राज्यपाल से मंत्रिपरिषद के सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने की अनुमति मांगी। इसके बाद से मंत्रिमंडल विस्तार कार्यक्रम शुरू हुआ। अभी तक कई मंत्रियों ने शपथ ले ली है।इसका विस्तृत ब्यौरा मिलने के बाद संपूर्ण खबर दी जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Abhishek Barad