जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के झटके

17 Oct 2025 19:59:00

श्रीनगर, 17 अक्टूबर (हि.स.)। शुक्रवार शाम अफ़ग़ानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में रिक्टर पैमाने पर 5.6 तीव्रता का मध्यम भूकंप आया, जिसके झटके जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में महसूस किए गए।

मौसम विज्ञानियों ने एक बयान में कहा कि जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज के अनुसार भूकंप शाम लगभग 5ः45 बजे आया, जिसका केंद्र अक्षांश 36.62 डिग्री उत्तर और देशांतर 72.72 डिग्री पूर्व पर, 10 किलोमीटर की उथली गहराई पर स्थित था।

कश्मीर के मौसम विभाग के अनुसार घाटी के विभिन्न इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे निवासियों में दहशत फैल गई और वे अपने घरों और कार्यालयों से बाहर निकल आए। हालांकि, किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है।--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

Powered By Sangraha 9.0