पेशावर , 17 अक्टूबर (हि.स.)। पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने उत्तरी वज़ीरिस्तान के मीर अली इलाके में एक हमले को सफलतापूर्वक नाकाम करते हुए चार उग्रवादियों को मार गिराया है।
सूत्रों ने बताया कि एक आत्मघाती उग्रवादी ने अत्याधुनिक विस्फाेटक उपकरणाें (आईईडी) से लदे वाहन को सुरक्षा शिविर की दीवार से टकरा दिया। उसी दौरान, हथियारों से लैस तीन अन्य उग्रवादियाें ने शिविर में घुसने की कोशिश की।
हालांकि सुरक्षाबलाें ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इन सभी काे मार गिराया गया।
हमलाें में सुरक्षा बलों की ओर से किसी के हताहत हाेने की काेई खबर नहीं है।
सूत्राें ने बताया कि पिछले दाे दिनाें में सुरक्षा बलाें के अलग अलग अभियानाें में 88 उग्रवादी मारे गए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल