प्री नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में छाए फैज , रिदित, यश मोहिनी

17 Oct 2025 18:07:01
प्री नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में छाए फैज पठान, रिदित यादव, यश विश्नोई और मोहिनी सिंह


चारों खिलाड़ी दिसंबर में राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में देश के शीर्ष निशानेबाजों के साथ करेंगे प्रतिभा का प्रदर्शन

देहरादून में 4 से 17 अक्टूबर तक हुई 44वीं नॉर्थ जोन प्री-नेशनल प्रतियोगिता

मुरादाबाद, 17 अक्टूबर (हि.स.)। मुरादाबाद के चार निशानेबाजों ने प्री नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया है। कोच पुष्कर देओल ने बताया कि हॉक आई शूटिंग एकेडमी मुरादाबाद के फैज पठान, रिदित यादव, यश विश्नोई और मोहिनी सिंह चारों खिलाड़ी दिसंबर में प्रस्तावित राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में देश के शीर्ष निशानेबाजों के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

कोच पुष्कर देओल के मुताबिक फैज पठान, रिदित यादव और यश विश्नोई ने देहरादून में 4 से 17 अक्टूबर तक हुई 44वीं नॉर्थ जोन प्री-नेशनल प्रतियोगिता में पिस्टल वर्ग में सफलता अर्जित कर नेशनल के लिए क्वालीफाई किया है। मोहिनी ने भोपाल में नी से 15 तक हुई प्री-नेशनल प्रतियोगिता में राइफल वर्ग में सफलता बटोरी है।

एकेडमी के संचालक, कोच समेत अन्य सदस्यों ने खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Powered By Sangraha 9.0