तिनसुकिया, 16 अक्टूबर (हि.स.)। असम के तिनसुकिया जिले के काकोपाथार क्षेत्र में गुरुवार देर रात हुए एक भीषण हमले ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। अज्ञात हमलावरों ने सैन्य शिविर पर ग्रेनेड फेंकने के साथ अंधाधुंध गोलीबारी की।
सूत्रों के अनुसार, हमला रात करीब 12:30 बजे हुआ, जब सेना के शिविर पर तीन अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (यूजीजीएल) दागे गए। इसके तुरंत बाद करीब आधे घंटे तक लगातार फायरिंग की आवाजें गूंजती रहीं। तेज धमाकों और गोलियों की आवाज़ से आसपास के ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावर एक ट्रक में आए थे और हमला कर फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस हमले में तीन जवान घायल हुए हैं। हालांकि शिविर को हुए नुकसान की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। घटना के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया और काकोपथार व आसपास के इलाकों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। फिलहाल आम नागरिकों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है।
प्रारंभिक जांच में इस हमले में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन उल्फा (इंडिपेंडेंट) की भूमिका की आशंका जताई गई है। यह हमला पिछले कुछ महीनों में ऊपरी असम में हुआ सबसे बड़ा उग्रवादी हमला माना जा रहा है।
--------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश