नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय रेल ने विशेष स्वच्छता अभियान 5.0 के तहत स्वच्छता और लंबित मामलों के निस्तारण में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है। अब तक रेलवे ने कबाड़ की नीलामी से 2235 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्त किया है और लगभग 1.45 लाख वर्ग फीट कार्यालय क्षेत्र को मुक्त कराया है।
रेल मंत्रालय के अनुसार अब तक 29,921 स्वच्छता अभियान देशभर के रेलवे स्टेशनों, कार्यालयों और परिसरों में आयोजित किए जा चुके हैं। रेलवे ने कबाड़ को पुन: उपयोग में लाकर आकर्षक मॉडल तैयार किए हैं, जिससे “वेस्ट टू वेल्थ” (कचरे से संपदा) की अवधारणा को बढ़ावा मिला है। मंत्रालय ने बताया कि ई-वेस्ट (इलेक्ट्रॉनिक अपशिष्ट) के निपटान पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और इसके लिए अलग से लेखांकन किया जा रहा है।
प्रशासनिक सुधारों के तहत अब तक 50 हजार से अधिक फाइलों की समीक्षा की गई है, जिनमें से 20,277 फाइलों को बंद या निष्प्रयोज्य घोषित कर हटाया गया है। इसके अलावा, अब तक 1.37 लाख सार्वजनिक शिकायतों का निस्तारण किया गया है, जो रेलवे की नागरिक केंद्रित सेवा भावना को दर्शाता है। जनभागीदारी को और सुदृढ़ करते हुए रेलवे मंत्रालय ने विभिन्न स्टेशनों पर 400 से अधिक ‘अमृत संवाद’ कार्यक्रम आयोजित किए हैं, जिनके माध्यम से यात्रियों से सीधा संवाद स्थापित किया गया।
रेल मंत्रालय ने कहा कि विशेष अभियान 5.0 के मध्य चरण तक मिली ये उपलब्धियां रेलवे कर्मियों की प्रतिबद्धता और समर्पण को दर्शाती हैं। मंत्रालय ने इस अभियान के शेष अवधि में भी इसी गति को बनाए रखने का संकल्प व्यक्त किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार