“पंजाब बेचो मिशन” चला रही मान सरकार : चुग

17 Oct 2025 20:40:01
भाजपा महासचिव तरुण चुग


नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने शुक्रवार को भगवंत मान सरकार पर हमला बोला। उन्होंने मोहाली में मंडी बोर्ड की 14 एकड़ ज़मीन 700 करोड़ रुपये में पुडा को बेचने का आरोप लगाया। चुग ने कहा कि लैंड पूलिंग के ज़रिए पंजाब को बेचने की असफल कोशिश के बाद अब मान सरकार की नज़र मंड़ी बोर्ड की ज़मीन पर है।

मीडिया से बात करते हुए तरुण

चुग ने कहा कि यह ज़मीन किसानों के लिए आधुनिक मंडी बनाने के उद्देश्य से रखी गई थी, लेकिन अब इसे प्राइवेट डिवेलपर्स को सौंपने की योजना बनाई जा रही है। यह पंजाब के किसानों और व्यापारियों के साथ खुला विश्वासघात है।

उन्होंने कहा कि जिन दुकानदारों को अलॉटमेंट दिया गया था, अब उनसे दुकानें वापस लेकर मात्र 6 प्रतिशत ब्याज के साथ पैसे लौटाए जा रहे हैं।

चुग ने कहा कि , “यह किसानों के साथ पहला धोखा नहीं है — चाहे वह कर्ज़ माफ़ी का झूठा वादा हो, एमएसपी टॉप-अप का अधूरा वादा हो, या मान-मेड बाढ़ डिजास्टर से प्रभावित किसानों के पुनर्वास की उपेक्षा — मान सरकार हर मोर्चे पर असफल रही है।”

चुग ने चेतावनी दी कि मान सरकार पंजाब को एक-एक एकड़ नीलाम कर रही है। उन्होंने इस फ़ैसले को तुरंत वापस लेने, ज़मीन सौदों में पारदर्शिता लाने और मुख्यमंत्री भगवंत मान व अरविंद केजरीवाल से जवाबदेही तय करने की मांग की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Powered By Sangraha 9.0