तीन दिवसीय इंटर स्कूल कबड्डी चैम्पियनशिप का शुभारम्भ, पहले दिन आठ मुकाबले हुए

17 Oct 2025 18:26:01
तीन दिवसीय इंटर स्कूल कबड्डी चैंपियनशिप के शुभारंभ पर प्रतिभा करते खिलाड़ी


मुरादाबाद, 17 अक्टूबर (हि.स.)। तीन दिवसीय इंटर स्कूल कबड्डी चैम्पियनशिप का शुभारम्भ शुक्रवार को टीएमयू में हुआ। प्रतियोगिता में पहले दिन कुल आठ मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता में मुरादाबाद, रामपुर, संभल, गजरौला, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं जैसे शहरों से कुल 23 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।

प्रतियोगिता के शुभारम्भ पर मुख्य अतिथि अपर जिला अधिकारी प्रशासन गुलाब चंद्र ने खेल को स्वास्थ्य का मुलमंत्र बताया। उन्होंने कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। छात्र जीवन में खेल की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है।

प्रतियोगिता का पहला मुकाबला बिजनौर के भगवंत पब्लिक स्कूल और मुरादाबाद के सेंट मीरा अकादमी के बीच हुआ। इसमें सेंट मीरा ने 46-21 के अंतर से जीत दर्ज की। 25 अंक के साथ सार्थक सिंह बेस्ट रेडर और 25 अंक के साथ दीपांशु शर्मा बेस्ट डीफेंडर बने। दूसरे मैच में अमरोहा के घनश्याम दास टंडन ने एसपीएस उझानी को 38-31 के अंतर से हराया। मैच में रमन पाल बेस्ट रेडर और विवेक बेस्ट डिफेंडर बने। तीसरे मैच में बिजनौर के साईं इंटरनेशनल स्कूल ने डिलारी के श्री साई पब्लिक स्कूल को 50-26 के अंतर से हराया। इसमें जगदीप बेस्ट रेडर और अनिकेत बेस्ट डिफेंडर चुने गए। चौथे मुकाबले में रामपुर के डिवाइन पब्लिक स्कूल ने काशीपुर के एमडीपी स्कूल को 32 19 के अंतर से हराया। मैच में हरपाल सिंह बेस्ट रेडर और प्रशांत बेस्ट डिफेंडर बने।

पांचवें मुकाबले में बिलासपुर के बीएमआई इंटरनेशनल स्कूल ने रामपुर के आईबीपीएस को रोमांचक मुकाबले में 38-34 से हराया। छठे मैच में बिजनौर के फादरसन स्कूल ने रामपुर के एमडीबी स्कूल को 36-33, सातवें मैच में अमरोहा के ब्लू बर्ड्स स्कूल ने मुरादाबाद के ग्रीन मिडोज को 34-23 और आठवें मैच में मुरादाबाद के एमएस पब्लिक स्कूल ने असमोली के सेंट एंथनी स्कूल को 34-26 के अंतर से हराकर प्रतियोगिता में बढ़त बनाई

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Powered By Sangraha 9.0