अटारी बॉर्डर पर रिट्रीट सेरमनी का समय बदला

18 Oct 2025 17:39:00

चंडीगढ़, 18 अक्टूबर (हि.स.)। मौसम में आए बदलाव के चलते भारत-पाक सीमा अटारी पर रोजाना होने वाली रिट्रीट सेरमनी का समय बदल दिया गया है।

बीएसएफ द्वारा जारी जानकारी के अनुसार पहले रोजाना रिट्रीट का समय शाम 5.30 से 6.00 बजे होता था। अब मौसम में आ रहे बदलाव के मद्देनजर 30 मिनट समय पहले कर दिया गया है। बीएसएफ के अनुसार रिट्रीट सेरमनी अब रोजाना शाम 5 बजे से 5.30 तक का किया जाएगा।

इस संबंध में अधिकारियाें ने सभी पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे समय परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए निर्धारित समय पर स्थल पर पहुंचें।

रिट्रीट सेरमनी अमृतसर-अटारी बॉर्डर पर प्रतिदिन आयोजित किया जाता है, जिसे देखने के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। इसमें सीमा सुरक्षा बल के जवान सैन्य शौर्य और अनुशासन का अद्भुत प्रदर्शन करते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Powered By Sangraha 9.0