गुजरात से औद्योगिक नमक लेकर पहली मालगाड़ी कश्मीर पहुंची

18 Oct 2025 12:17:00
नमक लेकर पहुंची मालगाड़ी


नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल में माल ढुलाई के क्षेत्र में नई उपलब्धि दर्ज हुई है। गुजरात के खाराघोड़ा गुड्स शेड से 1,350 टन औद्योगिक नमक की पहली रेल खेप शुक्रवार को अनंतनाग गुड्स शेड (जम्मू-कश्मीर) पर सफलतापूर्वक पहुंची। 21 बीसीएन वैगनों में आई इस खेप के साथ कश्मीर घाटी में औद्योगिक नमक का रेल परिवहन शुरू हुआ है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह खेप टैनिंग उद्योग, साबुन निर्माण और ईंट भट्टों के लिए उपयोग की जाएगी। यह पहल विश्वसनीय और किफायती रेल परिवहन के माध्यम से घाटी को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने में एक नया मील का पत्थर साबित हुई है।

रेल मार्ग से औद्योगिक नमक की आपूर्ति शुरू होने से घाटी में आवश्यक वस्तुओं की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित होगी, परिवहन लागत और समय दोनों में कमी आएगी तथा सड़क मार्ग पर निर्भरता घटेगी। विशेष रूप से प्रतिकूल मौसम के दौरान, जब सड़क संपर्क प्रभावित होता है, यह व्यवस्था अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी।

जम्मू मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल ने बताया कि इस खेप के आगमन से भविष्य में इस तरह की और भी माल ढुलाई को बढ़ावा मिलेगा, जिससे गुजरात और जम्मू-कश्मीर के बीच व्यापारिक संबंध और मजबूत होंगे।

उल्लेखनीय है कि हाल के महीनों में कश्मीर घाटी में रेलवे माल परिवहन के क्षेत्र में तेजी से प्रगति हुई है। हाल ही में घाटी से सेब की पहली खेप रेल मार्ग से दिल्ली और अन्य राज्यों तक भेजी गई, जबकि मारुति वाहनों सहित अन्य औद्योगिक सामान भी रेल मार्ग से घाटी में पहुंचाए जा रहे हैं।

भारतीय रेलवे की ये पहलें केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के लॉजिस्टिक नेटवर्क को सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ा कदम हैं, जिससे क्षेत्र के व्यापार, उद्योग और आम लोगों को समान रूप से लाभ मिलेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Powered By Sangraha 9.0