बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज सीरीज के लिए नासुम अहमद को वनडे टीम में शामिल किया

19 Oct 2025 19:55:01
बाएं हाथ के स्पिनर नासुम अहमद


ढाका, 19 अक्टूबर (हि.स.)। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज के लिए टीम में बाएं हाथ के स्पिनर नासुम अहमद को शामिल करने की घोषणा की। 30 वर्षीय नासुम अहमद ने अब तक 18 वनडे मैचों में 4.48 की इकॉनमी से 16 विकेट लिए हैं। उन्होंने आखिरी बार दिसंबर 2024 में वनडे मैच खेला था।

दरअसल, शनिवार को शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में पिच धीमी और स्पिनर्स के अनुकूल थी। इस मैच में दोनों टीमों के स्पिनर्स ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसके चलते नासुम को टीम में शामिल करने का फैसला लिया गया।

वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के स्पिनर खैरी पियरे ने 10 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 1 विकेट लिया, जबकि ऑफ स्पिनर रोस्टन चेज़ ने 2 विकेट झटके। दूसरी ओर, बांग्लादेश के स्पिनर्स ने मुकाबला पूरी तरह अपने नाम किया — रिशाद हुसैन और तनवीर इस्लाम ने मिलकर आठ विकेट चटकाए और टीम को जीत दिलाई।

बांग्लादेश तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाए हुए है। दूसरा और तीसरा वनडे 21 और 23 अक्टूबर को मीरपुर स्थित इसी मैदान पर खेले जाएंगे।

बांग्लादेश वनडे टीम:

मेहदी हसन मिराज (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, सौम्य सरकार, मोहम्मद सैफ हसन, नजमुल हसन शांतो, तौहीद हृदय, महिदुल इस्लाम अंकोन, जाकेर अली अनिक, शमीम हसन, काज़ी नुरुल हसन सोहन, रिशाद हुसैन, तनवीर इस्लाम, तास्किन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, हसन महमूद, नासुम अहमद।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Powered By Sangraha 9.0