भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सिरीज का पहला मुकाबला आज, रोहित-कोहली की जोड़ी मैदान पर उतरेगी

19 Oct 2025 08:27:00
भारत-ऑस्ट्रेलिया वन डे मुकाबला


नई दिल्ली, 19 अक्टूबर (हि.स.)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज ऑस्ट्रेलिया के पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाना है। भारतीय समयानुसार ये मुकाबला सुबह 9 बजे से खेला जाएगा।

इस मैच से शुभमन गिल पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे, वहीं मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करेंगे। ये मुकाबला इस रूप में भी खास होने जा रहा है कि काफी समय बाद दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी मैदान पर होगी। दोनों खिलाड़ी इस साल मार्च में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलते दिखे थे और दोनों के शानदार खेल की बदौलत रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने यह ट्रॉफी अपने नाम की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव पाश

Powered By Sangraha 9.0