डकवर्थ को हराकर अल्माटी ओपन के फाइनल में पहुंचे रूसी खिलाड़ी मेदवेदेव

19 Oct 2025 14:41:00

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर (हि.स.)। रूसी खिलाड़ी डेनिल मेदवेदेव ने शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई क्वालीफायर जेम्स डकवर्थ को 6-7 (8), 6-3, 6-2 से हराकर अल्माटी ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

डकवर्थ ने दुनिया के नंबर 4 खिलाड़ी को पहले सेट में कड़ी टक्कर दी, दो सेट पॉइंट बचाए और टाईब्रेक 10-8 से जीत लिया। इसके बाद मेदवेदेव ने वापसी की। दूसरे सेट में दो बार और तीसरे सेट की शुरुआत में फिर से सर्विस ब्रेक किया, क्योंकि बेसलाइन से उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन ने 33 साल के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को थका दिया।

दूसरे सेमीफाइनल में फ़्रांस के कोरेंटिन मौटेट अमेरिका के एलेक्स मिशेलसन को 7-5, 6-4 से हराकर आगे बढ़े। उन्होंने 20 साल के एलेक्स की ताकत को कम करने के लिए अपनी वैरायटी और कंट्रोल पर भरोसा किया।------------------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह

Powered By Sangraha 9.0