दीपावली और छठ से पहले दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़

19 Oct 2025 13:58:01
दीपावली और छठ से पहले दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़


दीपावली और छठ से पहले दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़


नई दिल्ली, 19 अक्टूबर (हि.स.)। दीपावली और छठ पर्व से पहले दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। राजधानी के आनंद विहार, नई दिल्ली, सराय रोहिल्ला और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशनों पर घर जाने वाले यात्रियों का रेला उमड़ पड़ा है। सुबह से ही प्लेटफॉर्म और टिकट काउंटरों पर लंबी कतारें लगी हैं। ट्रेनों में जगह न मिलने के कारण कई यात्री वेटिंग लिस्ट में सफर करने को मजबूर हैं।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार पूर्व दिशा और बिहार जाने वाली ट्रेनों में आरक्षण फुल है। आनंद विहार रेलवे स्टेशन से मिली तस्वीरों में भारी भीड़ दिखाई दे रही है, जहां यात्री अपने परिवारों के साथ ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं। रेलवे ने त्योहारों को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है, ताकि यात्रियों को घर पहुंचने में सुविधा मिल सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Powered By Sangraha 9.0