मुरादाबाद, 2 अक्टूबर (हि.स.)। शादी डॉट कॉम ऐप के माध्यम से सम्पर्क में आए लोगों को अमेरिका से पार्सल भेजने और फिर फर्जी कस्टम अधिकारी बनकर थाना कटघर क्षेत्र की एक शिक्षिका से 94.78 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में थाना साइबर क्राइम पुलिस ने गुरुवार को नेपाली दो युवतियों संग एक नाइजीरिया निवासी मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से तीन पीओएस मशीन, 10 मोबाइल, 16 एटीएम कार्ड, 17 चेकबुक, 12 आधार कार्ड, 8 पेन कार्ड, 5-5 सिम के साथ 47,770 रुपये नकद बरामद किए हैं।
साइबर क्राइम के नोडल अधिकारी सुभाष चंद्र गंगवार ने पुलिस लाइन सभागार में पत्रकार वार्ता मे बताया कि थाना कटघर के लाजपतनगर चौकी क्षेत्र निवासी शिक्षिका ने 31 अगस्त को साइबर ठगी का केस दर्ज कराया था। उसने बताया कि 25 जुलाई को मैट्रिमोनियल साइट पर अपनी प्रोफाइल बनाई थी। उसके बाद उनके पास एक कॉल आई, जिसने खुद का परिचय अमेरिका में रहने वाले भारत में जन्मे डॉ. आरव सिंह के रूप में दिया। उसने कहा कि वह अमेरिका में जनरल सर्जन है और 15 साल से वहां के अस्पताल में काम कर रहा है। उसने भारतीय लड़की से शादी करने और यहीं सेटल होने की बात कही। इसके दो दिन बाद शिक्षिका के पास एक महिला का फोन आया, जिसने खुद को कस्टम अधिकारी बताया और शिक्षिका को मनी लांड्रिंग केस में जेल भेजने की धमकी देकर 31 जुलाई से 18 अगस्त के बीच कुल 94 लाख 78 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए।
एसपी क्राइम ने बताया कि तकनीकी साक्ष्यों की मदद से पुलिस ने दिल्ली के उत्तमनगर ओम विहार फेज-1 में छापेमारी की। वहां से पुलिस टीम ने मणिपुर के चंदेल जिले के गांव चापिकारोंग निवासी कोलसम सुनीता को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपित महिला के पास से लैपटॉप, कई एटीएम, मोबाइल फोन, चेकबुक, सिमकार्ड आदि के साथ 20 हजार 572 रुपये की नकदी बरामद किए थे। इसके बाद वेस्ट दिल्ली के मोहन गार्डन उत्तम नगर निवासी नवी को गिरफ्तार किया था। उसके पास से एक लैपटॉप, चार मोबाइल,नौ एटीएम कार्ड, 11 चेक बुक, 8 पासबुक और 1-1 आधार कार्ड व पैन कार्ड बरामद किया गया था।
नोडल अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार लाेगाें से पूछताछ के बाद थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने गुरुवार को मूलरूप से नाइजीरिया निवासी और वर्तमान में वेस्ट दिल्ली के उत्तम नगर जैन पार्क निवासी छिनवेओके एनमनुएल कनु, गौतमबुद्धनगर नोएडा स्थित ग्राम निठारी निवासी संगीता और दिल्ली के द्वारिका स्थित पालम विलेज निवासी ममता को गिरफ्तार किया। यह दोनों युवतियां मूल रूप से नेपाल की रहने वाली हैं। पकड़े गए आरोपितों पर 18 राज्यों में 37 मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार पूछताछ में पकड़े गए मुख्य सरगना नाइजीरिया निवासी छिनवेओके एनमनुएल कनु ने बताया कि वह शादी डॉट कॉम पर विभिन्न डॉक्टर के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाता था। इससे पूरे भारत से प्रोफाइल के मैच होने पर कई व्यक्तियों से संपर्क हो जाता था, जिस पर उनकाे विदेश से महंगे गिफ्ट आइटम भेजने का लालच देकर फंसाता था। बाद में उसके अन्य साथी कस्टम अधिकारी बनकर लाेगाें काे डरा धमकाकर मोटी रकम वसूलते थे।
-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल