आगरा : दुर्गा विसर्जन के दौरान उटंगन नदी में सात युवक बहे, एक सकुशल बचा व छह लापता

02 Oct 2025 17:22:31
छः युवक नदी में डूबे


आगरा, 2 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा में गुरुवार को दुर्गा विसर्जन के दौरान उटंगन नदी में सात युवक डूब गए। इनमें एक युवक को बचा लिया गया है लेकिन अन्य छह लड़के तेज पानी के बहाव में बह गए। खबर लिखे जाने तक पुलिस और जिला प्रशासन की टीम लापता युवकों की तलाश में रेस्क्यू अभियान चला रही है।

थाना क्षेत्र खेरागढ़ अंतर्गत गांव डूंगरवाल के पास से राजस्थान और उत्तर प्रदेश की सीमा पर उटंगन नदी बहती है। गुरुवार को नवरात्र के अंतिम दिन गांव के लोग स्थापित दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए उटंगन नदी के कच्चे घाट पर पहुंचे थे। महिलाएं तो घाट पर ही रुक गई थी, लेकिन युवक प्रतिमा के साथ नदी के अंदर उतर गए। कुछ लोग गहरे पानी में चले गये, जिनमें से सात लोग नदी के पानी के तेज बहाव में बह गए। इनमे से एक भोला नामक युवक को तो लोगों ने बचा लिया, अन्य लापता हैं। खबर मिलते ही डीसीपी वेस्ट जोन अतुल शर्मा और अध्यक्ष नगरपालिका सुधीर गर्ग भी मौकेप र पहुंच गए। स्थानीय पुलिस गोताखोरों और क्षेत्र के जानकारों की मदद से डूबे हुए युवकों की तलाश कर रही है। डीसीपी ने बताया कि नदी में जो युवक डूबे है उनके नाम महावीर, ओके, भगवती, हरीश, ओमपाल और गगन हैं। डूबे युवकों की तलाश में टीम लगी हुई है। इधर, घटना की जानकारी मिलने पर इन युवकों का परिवार घाट पर पहुंचकर बच्चों को सकुशल बचाने की गुहार प्रशासन से कर रहा है।

----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vivek Upadhyay

Powered By Sangraha 9.0