केदारनाथ के 23 और बदरीनाथ धाम के 25 नवंबर को बंद होंगे कपाट

02 Oct 2025 13:59:31
बदरीनाथ।


बदरीनाथ, 2 अक्टूबर (हि.स.)। बदरीनाथ धाम के कपाट इस वर्ष के लिए 25 नवंबर (मंगलवार ) काे 2 बजकर 56 मिनट पर बंद होंगे, जबकि केदारनाथ धाम के 23 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद होंगे। द्वितीय केदार, मद्महेश्वर के कपाट 18 नवंबर ब्रह्म मुहूर्त और तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट 6 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे।

बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि विजयदशमी के अवसर पर आज बदरीनाथ मंदिर परिसर में दोपहर बाद एक धार्मिक समारोह में धर्माधिकारी, वेदपाठी पंचांग गणना के पश्चात बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि तय की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

Powered By Sangraha 9.0