संभल, 2 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद संभल में अवैध मस्जिद को गिराने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों को देखकर मस्जिद कमेटी ने मस्जिद को खुद तोड़ने के लिए प्रशासन से चार दिन का समय मांगा। इसके बाद कमेटी के लोगों ने खुद ही मस्जिद को तोड़ना शुरू कर दिया है। इससे पहले बुलडाेजर से वहां बने बारात काे घर काे ध्वस्त कर दिया गया।
तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह ने पत्रकारों को बताया कि थाना असमोली क्षेत्र के गांव रायां बुजुर्ग में तालाब की भूमि पर कब्जा कर बारात घर और अवैध रूप से मस्जिद बनाई गई है। इसे हटाने के लिए कई बार नोटिस दिए गए लेकिन नहीं हटाया गया। गुरुवार को मस्जिद व बारात घर को ध्वस्त करने के लिए भारी संख्या में फोर्स के साथ जिला प्रशासन की राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। तहसीलदार ने बताया कि तालाब की भूमि पर बने बारात घर को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया गया है।
इस संबंध में डीएम ने बताया कि यह जमीन तालाब की थी, जिसका गाटा संख्या 691, 610 वर्ग मीटर का तालाब, राजस्व विभाग के रिकॉर्ड में दर्ज है। इस पर अवैध कब्जा करके मैरिज हॉल बनाया गया था, आज उसे ध्वस्त कर दिया गया।
बारात घर के ध्वस्त होने के बाद मस्जिद के मुतवल्ली मुनाजिर ने जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया से स्वयं ही मस्जिद हटाने के लिए चार दिन का समय मांगा। इस पर जिलाधिकारी ने उन्हें चार दिन का वक्त देते हुए सख्त लहजे में कहा है कि सरकारी भूमि बनी पर अवैध मस्जिद हट जानी चाहिए। इसके बाद मस्जिद कमेटी ने आज से ही खुद मस्जिद को तुड़वाना शुरू कर दिया है।
प्रशासन की ओर से की जा रही कार्रवाई के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी कुलदीप कुमार के साथ भारी संख्या पुलिस बल मौजूद रहा। इस कारण कोई भी कार्रवाई का विरोध नहीं कर सका और गांव की गलियों में सन्नाटा सा पसरा रहा। इस कार्रवाई में तीन बुलडोजर व पांच डंपर लगे थे, जिससे मौके से तुरंत ही मलबा हटाया जा रहा था। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया व पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई भी मौके पर पहुंचे थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल