कैनबरा, 02 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे के अंतिम मुकाबले में कैनबरा चिल के खिलाफ कड़े संघर्ष के बावजूद 4-5 से हार का सामना करना पड़ा। यह मैच कैनबरा के नेशनल हॉकी सेंटर में खेला गया।
भारत की ओर से सुखवीर कौर (6’), कनिका सिवाच (42’), सुनेलिता टोप्पो (54’) और इशिका (57’) ने गोल किए। वहीं कैनबरा चिल के लिए लॉरेन यी (12’, 19’), जोसी लॉटन (24’), हंटर बाल्डविन (28’) और अमुकावटन (34’) गोल दागे।
भारत ने शानदार शुरुआत की और छठे मिनट में सुखवीर कौर ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। हालांकि, कैनबरा चिल ने तेजी से वापसी की। लॉरेन यी ने 12वें और 19वें मिनट में लगातार दो फील्ड गोल कर मेज़बान टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद दूसरे क्वार्टर में जोसी लॉटन (24’) और हंटर बाल्डविन (28’) ने गोल कर अंतर को और बढ़ा दिया। तीसरे क्वार्टर में अमुकावटन ने 34वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर स्कोर 5-1 कर दिया।
दूसरे हाफ में भारतीय टीम ने वापसी की कोशिशें तेज कीं। 42वें मिनट में कनिका सिवाच ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया। चौथे क्वार्टर में सुनेलिता टोप्पो (54’) और इशिका (57’) ने भी गोल कर टीम को मुकाबले में बनाए रखा। अंत में बराबरी का गोल नहीं मिल सका और भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे का समापन हार के साथ करना पड़ा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे