नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (हि.स.)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपनी बीमारी के दौरान शुभकामनाएं और चिंता जताने वालों का धन्यवाद किया है।
खरगे ने एक्स पर लिखा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नेताओं और समर्थकों का दिल से आभार व्यक्त करता हूं। आपके स्नेह और शुभकामनाओं के लिए मेरी गहरी कृतज्ञता है। मैं जल्द ही अपना कार्यकाल फिर से शुरू करने के लिए इच्छुक हूं।
खरगे हाल ही में दिल की दिक्कतों के चलते बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराए गए थे। उनके बेटे और कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खरगे ने बताया था कि डॉक्टरों ने उन्हें पेसमेकर लगाने की सलाह दी थी।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर