विश्व प्रसिद्ध मैसूर दशहरा की मुख्य आकर्षण जम्बू सवारी आज निकलेगी, तैयारियां पूरी

02 Oct 2025 12:14:31
Dasara


मैसूर, 02 अक्टूबर (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध मैसूर दशहरा की मुख्य आकर्षण जम्बू सवारी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, जो दशहरा उत्सव के भव्य समापन के रूप में आज शाम मैसूर में निकाली जाएगी। विजयादशमी के दिन आज इस सवारी के लिए जिला प्रशासन ने अंतिम तैयारियां कर ली हैं। महल नगरी के मुख्य मार्ग पर निकलने वाले 'विरासत रथ' को देखने के लिए लाखों लोगों के आने की उम्मीद है।

इस बार महलों के शहर की रोशनी जगमगा रही है। इसे देखने के लिए हर दिन लोगों का सैलाब उमड़ रहा है। महल और आसपास के क्षेत्र के अलावा प्रमुख सड़कों और सर्किलों पर आकर्षक प्रतिकृतियां लगाई गई हैं। आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से यह देशवासियों के लिए एक दुर्लभ क्षण होगा। शाम को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सहित गणमान्य व्यक्ति अम्बा विलास पैलेस के सामने पुष्पांजलि अर्पित करके जम्बू सवारी का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद हाथी अभिमन्यु स्वर्णिम अंबारी को लेकर चलेगा। यह महल केआर सर्किल, सयाजीराव रोड, आयुर्वेदिक सर्किल और बांस बाजार से लगभग 5 किमी की दूरी पर स्थित है। आकर्षक स्थिर चित्र, विभिन्न कला समूह, नृत्य और संगीत कार्यक्रम जुलूस के आकर्षण को बढ़ाएंगे।

जम्बू सवारी देखने के लिए अम्बा विलास पैलेस के सामने 45 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा अम्बा यात्रा मार्ग पर सड़क के दोनों ओर दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गई है। शाम 7 बजे बन्नीमंतप में मशाल जुलूस निकाला जाएगा, जो दशहरा समारोह का समापन होगा। जम्बू सवारी के मद्देनजर मैसूर में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। मैसूर में सुरक्षा के लिए 6,384 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और 30 हज़ार से ज़्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जम्बू सवारी के आसपास के इलाके में कमांडो तैनात रहेंगे। 10 जगहों पर हेल्पलाइन सेंटर खोले गए हैं।

भीड़भाड़ से बचने के लिए चेतावनी संकेत लगाए गए हैं और आपात स्थिति से निपटने के लिए एम्बुलेंस और चिकित्सा दल तैनात किए गए हैं। जिला प्रशासन और पुलिस ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि बिना प्रवेश पास वालों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मैसूर शहर के सभी हिस्सों में सुरक्षा, परिवहन, स्वास्थ्य और आपातकालीन सेवाओं की व्यापक व्यवस्था के साथ आज मैसूर दशहरा का भव्य समापन होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश महादेवप्पा

Powered By Sangraha 9.0