नई दिल्ली, 02 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही बारिश ने दशहरा समारोहों को प्रभावित किया। खराब मौसम के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने-अपने निर्धारित कार्यक्रमों को कैंसल करना पड़ा। हालांकि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लाल किला में दशहरे के प्रोग्राम में शामिल हुई।
प्रधानमंत्री मोदी का पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज स्थित आईपी एक्सटेंशन रामलीला समिति के दशहरा समारोह में आना तय था, जबकि गृहमंत्री अमित शाह का नेताजी सुभाष प्लेस, पीतमपुरा स्थित श्री केशव रामलीला कमेटी में पहुंचना प्रस्तावित था। मगर जोरदार बारिश और सुरक्षा व्यवस्था में आई दिक्कतों के कारण दोनों नेताओं का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया।
हालांकि, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लाल किले के माधवदास पार्क में आयोजित श्री धार्मिक लीला समिति के रावण दहन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से तीर चलाकर रावण का दहन किया और कहा कि अच्छाई की जीत से ही मानवता फलती-फूलती है।
राष्ट्रपति ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर को आतंकवाद के रावण पर मानवता की विजय का प्रतीक बताया।उन्होंने कहा कि जब आतंकवाद का दानव मानव पर हमला करता है तो उसका वध करना आवश्यक हो जाता है।इस अभियान में शामिल भारत मां के वीरों को हम नमन करते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर