'पेट्रियट' का धमाकेदार टीज़र रिलीज

02 Oct 2025 15:20:31
पेट्रियट - फोटो सोर्स इंस्टाग्राम


मलयालम सिनेमा के दो बड़े सितारे मोहनलाल और ममूटी 17 साल बाद फिर से साथ बड़े पर्दे पर नजर आने को तैयार हैं। दोनों ने आखिरी बार साल 2008 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'ट्वेंटी:20' में साथ काम किया था। अब उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पेट्रियट' का टीजर 2 अक्टूबर को रिलीज़ किया गया है, जिसने दर्शकों और फैंस में उत्साह की लहर दौड़ा दी है।

फिल्म में फहाद फासिल और नयनतारा भी महत्वपूर्ण किरदारों में दिखाई देंगे। देशभक्ति, जासूसी और एक्शन से भरपूर इस फिल्म का निर्देशन महेश नारायणन ने किया है। टीजर में फिल्म की कहानी का अधिक खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इतना पता चला है कि मोहनलाल एक आर्मी अधिकारी के किरदार में हैं। उनके किरदार की गंभीरता और दृढ़ता टीजर के हर फ्रेम में झलक रही है। टीजर की लंबाई 1 मिनट 21 सेकंड है और यह फिल्म की थ्रिलिंग और रोमांचक दुनिया का छोटा सा परिचय देता है। सोशल मीडिया पर इस टीजर को कमल हासन और सलमान खान जैसे बड़े कलाकारों ने भी साझा किया, जिससे फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है।

निर्माताओं का कहना है कि 'पेट्रियट' को बड़े पैमाने पर बनाया गया है। फिल्म के शानदार विजुअल्स, दमदार एक्शन और स्टार-कास्ट की मौजूदगी इसे मलयालम सिनेमा की एक मेगा प्रोजेक्ट बनाने वाली है। फैंस अब बेसब्री से पूरी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि मोहनलाल और ममूटी की यह जोड़ी लंबे समय बाद पर्दे पर लौटकर दर्शकों को रोमांच और मनोरंजन का अद्वितीय अनुभव देने वाली है। टीजर में झलक रही देशभक्ति और जासूसी की थीम यह साफ कर रही है कि 'पेट्रियट’ सिर्फ एक एक्शन फिल्म नहीं बल्कि रोमांचक कहानी और स्टार-पॉवर का शानदार संगम होगी। फिल्म के रिलीज़ की तारीख और अधिक अपडेट आने वाले दिनों में शेयर किए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Powered By Sangraha 9.0