पंडित छन्नूलाल मिश्र के निधन पर प्रधानमंत्री ने गहरा दुख जताते हुए कहा-अपनी कला से दुनिया को समृद्ध किया

02 Oct 2025 09:52:31
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा साझा की गई तस्वीरें


प्रधानमंत्री ने पंडित छन्नूलाल मिश्र के साथ अपनी यादों को किया साझा


नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें भारतीय शास्त्रीय संगीत का महान दिग्गज बताया। गुरुवार को एक्स पर तस्वीरें साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पंडित मिश्र ने अपनी कला से न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया को भी समृद्ध किया।

प्रधानमंत्री ने लिखा, सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। वे जीवनपर्यंत भारतीय कला और संस्कृति की समृद्धि के लिए समर्पित रहे। उन्होंने शास्त्रीय संगीत को जन-जन तक पहुंचाने के साथ ही भारतीय परंपरा को विश्व पटल पर प्रतिष्ठित करने में भी अपना अमूल्य योगदान दिया। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे सदैव उनका स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त होता रहा। साल 2014 में वे वाराणसी सीट से मेरे प्रस्तावक भी रहे थे। शोक की इस घड़ी में मैं उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को पद्मभूषण से सम्मानित शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया। लंबी बीमारी से जूझ रहे पंडित छन्नूलाल मिश्र ने मिर्जापुर में गुरुवार तड़के सवा चार बजे आखिरी सांस ली। वे सेप्टीसीमिया नामक बीमारी से जूझ रहे थे। जानकारी के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार वाराणसी में होगा।

हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के बनारस घराने और विशेष रूप से ख्याल और 'पूरब अंग'- ठुमरी के प्रतिपादक पंडित छन्नूूलाल मिश्र ने संगीत यात्रा में अपनी विशिष्ट छाप छोड़ी है। ठुमरी, दादरा, चैती और भजन गायन से भारतीय संगीत को समृद्ध करने वाले छन्नूलाल मिश्र ने शास्त्रीय संगीत को आमजन तक पहुंचाया।

3 अगस्त 1936 को आजमगढ़ में जन्मे पंडित छन्नूलाल मिश्रा वाराणसी को अपनी कर्मभूमि के तौर पर चुना। उन्हें साल 2020 में पद्म विभूषण, साल 2010 में पद्मभूषण, साल 2000 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। साल 2010 में उन्हें यश भारती पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।

छन्नूलाल मिश्र ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन में शीर्ष ग्रेड कलाकार रह चुके हैं। वे संस्कृति मंत्रालय (उत्तर-केंद्रीय) सरकार के सदस्य भी रहे।

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में जब नरेन्द्र मोदी ने पहली बार वाराणसी सीट से चुनाव लड़ने का फैसला लिया, तब छन्नूलाल मिश्र उनके प्रस्तावक बने थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Powered By Sangraha 9.0