प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से फोन पर की बात, शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

02 Oct 2025 11:54:31
प्रधानमंत्री मोदी और मल्लिकार्जुन खड़गे की मुलाकात की फाइल फोटो


नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से फोन पर बात की ओर उनके स्वास्थ के बारे में जानकारी ली।

गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि उन्होंने खरगे जी से बात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने खरगे के निरंतर स्वस्थ रहने और दीर्घायु होने की प्रार्थना की।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तबीयत अचानक खराब होने के बाद उन्हें बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसे लेकर बुधवार को कर्नाटक के आईटी मंत्री प्रियांक खरगे ने एक्स पोस्ट में लिखा, मल्लिकार्जुन खरगे के लिए पेसमेकर प्रत्यारोपण प्रक्रिया आज सुबह सफलतापूर्वक पूरी हो गई। यह एक छोटी और मामूली प्रक्रिया थी और उनकी हालत स्थिर है। उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे के 3 अक्टूबर से काम पर लौटने और अपने सभी नियोजित कार्यक्रमों में भाग लेने की संभावना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Powered By Sangraha 9.0