नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (हि.स.)।
दिल्ली का ऐतिहासिक पुराना किला इस बार भारतीय शास्त्रीय नृत्यों की अनुगूंज से जीवंत हो उठेगा। यहां पहला इंद्रप्रस्थ नृत्य महोत्सव 3 से 5 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है।
इस महोत्सव का शुभारंभ 3 अक्टूबर की संध्या को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता करेंगी। तीन दिवसीय इस सांस्कृतिक पर्व में भारत के प्रख्यात कलाकारों के साथ नए कलाकार का कला का प्रदर्शन करेंगी। यह आयोजन इतिहास, परंपरा और रचनात्मकता का अनूठा संगम होगा।
इस महोत्सव में पद्म पुरस्कार से सम्मानित माधवी मुद्गल (ओडिसी) और जयराम राव (कुचिपुड़ी); संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार विजेता सुझाता मोहपात्रा (ओडिसी) और नीना प्रसाद (मोहिनीयाट्टम) अपनी प्रस्तुति देंगी।
इसके साथ विश्वविख्यात नृत्यांगना सस्वती सेन की कोरियोग्राफी में “कथक परंपरा”, जिसमें देश के प्रमुख कथक कलाकार जैसे दीपक महाराज, गौरी दिवाकर, मोनिषा नायक, अभिमन्यु लाल, संदीप मलिक, सौविक चक्रवर्ती, शैलजा नलवड़े, अनासुआ मजूमदार, निधि प्रभु और रुद्र शंकर मिश्रा भाग लेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी