पुतिन का चेतावनी भरा बयान, “यूरोप ने उकसाया तो तुरंत देंगे जवाब”

02 Oct 2025 23:30:31

सोची (रूस), 02 अक्टूबर (हि.स.)। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को चेतावनी दी कि यदि यूरोप ने रूस को उकसाया तो जवाब तुरंत मिलेगा। उन्होंने कहा कि यूरोप में सैन्यीकरण “हिस्टीरिया” से प्रेरित है, लेकिन रूस की अमेरिका-नेतृत्व वाले नाटो गठबंधन पर हमला करने की कोई मंशा नहीं है।

ब्लैक सी रिसॉर्ट शहर सोची में वल्दाई डिस्कशन ग्रुप को संबोधित करते हुए पुतिन ने कहा- “अगर किसी को अब भी हमारे साथ सैन्य क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा करने की इच्छा है, तो कर ले। रूस की प्रतिक्रिया देर से नहीं आएगी।”

उन्होंने कहा कि रूस ने सदियों से साबित किया है कि उकसाए जाने पर वह तुरंत प्रतिक्रिया करता है। इस दौरान उन्होंने जर्मनी की उस महत्वाकांक्षा का भी उल्लेख किया, जिसमें वह यूरोप की सबसे ताकतवर सेना बनाने की दिशा में बढ़ रहा है।

पुतिन ने यूरोप के नेताओं पर “हिस्टीरिया फैलाने” का आरोप लगाते हुए कहा, “वे बार-बार यह मंत्र दोहराते हैं कि रूसियों से युद्ध दरवाजे पर है। यह सब बकवास है।”

साथ ही, पुतिन ने इस संभावना को खारिज किया कि रूस कभी नाटो सदस्य देशों पर हमला करेगा। उन्होंने कहा, “सच में, मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं, शांत रहो, चैन से सोओ और अपनी समस्याओं पर ध्यान दो। बस यूरोपियन शहरों की सड़कों पर जो हो रहा है, उसे देखो।”

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0