'महायोद्धा राम' का पोस्टर रिलीज, इस दिवाली 17 अक्टूबर को मचाएगी धूम

02 Oct 2025 18:09:31
'महायोद्धा राम' का पोस्टर - फोटो सोर्स इंस्टाग्राम


दशहरा के शुभ अवसर पर कॉन्टिलो पिक्चर्स और इल्युजन रियलिटी स्टूडियोज के बैनर तले बनी बहुप्रतीक्षित 3डी एनिमेशन फिल्म 'महायोद्धा राम' का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। भगवान श्रीराम के जीवन पर आधारित यह फिल्म इस दिवाली 17 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

फिल्म के खास पहलू में यह है कि इसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों ने एनिमेटेड किरदारों को अपनी आवाज़ दी है। कुणाल कपूर श्रीराम, जिम्मी शेरगिल लक्ष्मण, मौनी रॉय माता सीता, मुकेश ऋषि हनुमान, गुलशन ग्रोवर रावण और रज़ा मुराद महर्षि विश्वामित्र के किरदार को अपनी दमदार आवाज़ से जीवंत कर रहे हैं। साथ ही, रामायण के अन्य पात्रों को भी जाने-माने कलाकारों की आवाज़ से साकार किया गया है।

फिल्म के प्रोड्यूसर और कॉन्टिलो पिक्चर्स के संस्थापक एवं सीईओ अभिमन्यु सिंह ने कहा, प्रभु श्रीराम मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में पूजनीय हैं, लेकिन वे एक महान योद्धा भी थे। इस फिल्म के जरिए हम उनके उसी महायोद्धा रूप को दुनिया के सामने ला रहे हैं। श्रीराम सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में आस्था और विश्वास का प्रतीक हैं। यही कारण है कि हमने फिल्म को वर्ल्डवाइड रिलीज करने का निर्णय लिया है।

'महायोद्धा राम' का निर्देशन रायजादा रोहित जयसिंह वैद ने किया है, जबकि फिल्म को अभिमन्यु सिंह और रूपाली सिंह ने प्रोड्यूस किया है। कहानी और पटकथा समीर शर्मा ने लिखी है, वहीं दमदार डायलॉग्स वरुण ग्रोवर और राहुल पटेल ने गढ़े हैं। फिल्म के गीत मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने लिखे हैं, जिन्हें आदेश श्रीवास्तव ने संगीतबद्ध किया है। बैकग्राउंड स्कोर की जिम्मेदारी सौविक चक्रवर्ती ने संभाली है। फिल्म का डिस्ट्रीब्यूशन सिनेपोलिस इंडिया द्वारा किया जाएगा। यह फिल्म इस दिवाली हिंदी और तेलुगु भाषाओं में एक साथ विश्वभर में रिलीज की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Powered By Sangraha 9.0