जगदलपुर, 02 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चार अक्टूबर काे छत्तीसगढ़ के बस्तर के मुरिया दरबार कार्यक्रम में शामिल हाेंगे। वे यहां दाे दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। प्रदेश शासन से जारी कार्यक्रम के अनुसार गृहमंत्री अमित शाह तीन और चार अक्टूबर को अपने दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आएंगे। वे शुक्रवार की रात आठ बजे रायपुर पहुंचकर होटल मेफेयर के लिए रवाना होंगे। जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे और फिर शनिवार सुबह ग्यारह बजे जगदलपुर के लिए उड़ान भरेंगे। शाह वहां दोपहर बारह से साढ़े बारह बजे तक जगदलपुर दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। इसके बाद दोपहर साढ़े बारह बजे से डेढ़ बजे तक मुरिया दरबार के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री शाह डेढ़ बजे से ढाई बजे तक सेवा पखवाड़ा अंतर्गत स्वदेशी प्रदर्शनी में शामिल होंगे। फिर वे सवा तीन बजे जगदलपुर से रवाना हो जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे