तेहरान, 20 अक्टूबर (हि.स.)। ईरान ने संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी एजेंसी (आईएईए) के साथ सितंबर में किए गए सहयोग समझौते को रद्द कर दिया है। यह जानकारी देश की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली लारिजानी ने सोमवार को राज्य मीडिया के हवाले से दी।
यह फैसला ऐसे समय आया है जब करीब तीन सप्ताह पहले ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरकची ने चेतावनी दी थी कि यदि पश्चिमी देशों ने संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों को फिर से लागू किया, तो तेहरान यह समझौता खत्म कर देगा। पश्चिमी देशों ने पिछले महीने प्रतिबंधों को पुनः लागू किया था, जिसके बाद ईरान ने यह कदम उठाया।
लारिजानी ने अपने इराकी समकक्ष के साथ बैठक के दौरान कहा, “यह समझौता रद्द कर दिया गया है।”
यह घटनाक्रम आईएईए के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि एजेंसी जून में इजराइल और अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर बमबारी के बाद से तेहरान के साथ सहयोग बहाल करने की कोशिश कर रही थी।
इस समझौते के तहत आईएईए को ईरान के परमाणु स्थलों का निरीक्षण करने की अनुमति दी गई थी, ताकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय यह सुनिश्चित कर सके कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम केवल शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है।
विश्लेषकों का मानना है कि इस फैसले से पश्चिम और तेहरान के बीच तनाव और बढ़ेगा, और मध्य पूर्व में सुरक्षा अस्थिरता की आशंका और गहरी हो सकती है।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय