पाकिस्तान के नेताओं ने हिन्दू समुदाय को दीपावली की बधाई दी

20 Oct 2025 14:50:01
4e075844d2e00e4c800c8c62716bed8c_1879640593.jpg


इस्लामाबाद, 20 अक्टूबर (हि.स.)। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ एवं अन्य नेताओं ने आज पाकिस्तान के हिन्दू समुदाय को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति ने बधाई संदेश में अल्पसंख्यक अधिकारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

डान अखबार ने रेडियो पाकिस्तान के हवाले से रिपोर्ट में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के संदेश का जिक्र किया है। राष्ट्रपति जरदारी ने कहा कि दीपावली का त्योहार हमें अंधकार पर प्रकाश और बुराई पर अच्छाई की विजय की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि संविधान सभी नागरिकों को समान अधिकार और धार्मिक स्वतंत्रता की गारंटी देता है। जरदारी ने शिक्षा, वाणिज्य और सार्वजनिक सेवा में हिन्दू समुदाय की सेवाओं की भी सराहना की।

प्रधानमंत्री शहबाज ने पाकिस्तान और दुनिया भर के हिन्दू समुदाय को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, यह त्योहार अंधकार को दूर करे। सद्भाव को बढ़ावा दे और हम सभी को शांति, करुणा और साझा समृद्धि के भविष्य की ओर ले जाए। उन्होंने कहा कि दीपावली की भावना अंधकार पर प्रकाश, बुराई पर अच्छाई और निराशा पर आशा की प्रतीक है। दीपावली असहिष्णुता से लेकर असमानता तक समाज के सामने आने वाली चुनौतियों पर विजय पाने के सामूहिक संकल्प को प्रेरित करती है।

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी हिन्दू समुदाय और दुनिया भर के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और दीपावली को रोशनी, आशा और नवीनीकरण का त्योहार बताया। बिलावल हाउस मीडिया सेल की विज्ञप्ति में बिलावल ने कहा कि दीपीवली हमें याद दिलाती है कि अंधकार पर प्रकाश की हमेशा विजय होती है और घृणा और भेदभाव पर सत्य, शांति और प्रेम की विजय होती है।

उन्होंने दोहराया कि उनकी मां बेनजीर भुट्टो और जुल्फिकार अली भुट्टो के दृष्टिकोण के अनुरूप, पीपीपी प्रगतिशील और समावेशी पाकिस्तान के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है, जहां सभी धर्म सम्मान और सद्भाव के साथ सह-अस्तित्व में रहें। बिलावल ने हिन्दू समुदाय के पाकिस्तान के सांस्कृतिक और राष्ट्रीय जीवन में अमूल्य योगदान की सराहना की। सिंध के राज्यपाल कामरान टेसोरी और मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने भी हिन्दू समुदाय को शुभकामनाएं दीं।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Powered By Sangraha 9.0