त्योहारी सीज़न के दौरान यात्रियों की आवाजाही का जायजा लेने वॉर रूम पहुंचे रेल मंत्री

20 Oct 2025 14:52:01

नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (हि.स.)। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज रेलवे बोर्ड के वॉर रूम का दौरा किया और त्योहारी सीज़न के दौरान यात्रियों की आवाजाही का जायजा लिया। उन्होंने चौबीसों घंटे काम करने वाले कर्मचारियों की सराहना की और दिवाली के अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

भारतीय रेलवे ने चालू त्योहारी सीज़न के दौरान यात्रियों की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिए व्यापक व्यवस्था की है। पूजा, दिवाली और छठ के दौरान सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे 12,011 विशेष ट्रेनों का संचालन कर रहा है। पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान 7,724 ट्रेनें चलाई गई थी।

रेल मंत्रालय के अनुसार रेलवे त्योहारी भीड़ के दौरान यात्रियों के लिए सुगम और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए पूरी क्षमता से काम कर रहा है। नियमित ट्रेन सेवाओं के अलावा भारतीय रेलवे ने त्योहारी अवधि के दौरान बढ़ी हुई यात्रा माँग को पूरा करने के लिए 1 अक्टूबर से 19 अक्टूबर के बीच 3,960 विशेष ट्रेनों का सफलतापूर्वक संचालन किया है।

दिवाली और छठ पर यात्रियों की संख्या में अपेक्षित वृद्धि को देखते हुए, भारतीय रेलवे आने वाले दिनों में लगभग 8,000 और विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बना रहा है। ये विशेष ट्रेनें भारतीय रेलवे के सभी जोनों में चलाई जा रही हैं, जिनमें उत्तर रेलवे (1919 ट्रेनें), मध्य रेलवे (1998 ट्रेनें) और पश्चिम रेलवे (1501 ट्रेनें) सबसे ज़्यादा ट्रेनें चला रहे हैं। पूर्व मध्य रेलवे (1217) और उत्तर पश्चिम रेलवे (1217) सहित अन्य जोनों ने भी क्षेत्रीय यात्रा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अतिरिक्त ट्रेनें शुरू की हैं।

इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों का भी दौरा किया था और यात्रियों से बातचीत कर उनके लिए भारतीय रेलवे द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर प्रतिक्रिया प्राप्त की। यात्रियों की सुगम यात्रा के लिए विशेष व्यवस्थाओं में होल्डिंग एरिया, अधिक संख्या में टिकट काउंटर, पीने के पानी की व्यवस्था, ट्रेनों के समय का प्रदर्शन और अन्य सुविधाएँ शामिल हैं।

मंत्रालय के अनुसार भारतीय रेलवे त्योहारों की भीड़ के दौरान सभी यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक और परेशानी मुक्त यात्रा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। 12 लाख से अधिक रेलवे कर्मचारी कुशल संचालन और प्रत्येक यात्री के लिए सुखद यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे अथक परिश्रम कर रहे हैं।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Powered By Sangraha 9.0