भोपाल, 20 अक्टूबर (हि.स.)। देश में मामा के नाम से मशहूर केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दीपावली के अवसर पर एक नई शुरुआत की है। इसके माध्यम से अब कोई भी समस्या की शिकायत और सुझाव भेजने के लिए लोग उनसे सीधे जुड़ सकेंगे। उन्होंने यह एक ऑफिशियल वेबसाइट शुरू की है, जिस पर आम लोग सीधे संवाद कर सकेंगे। उन्होंने एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर इसकी जानकारी साझा की है और इसे मामा के घर जैसा ठिकाना बताया है।
केन्द्रीय कृषि मंत्री चौहान ने एक्स प्लेटफार्म पर लिखा कि प्रिय बहनों-भाइयों, भांजे-भांजियों, आप सबको दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि मैं हर माध्यम से जुड़ सकूं। आपसे संवाद कर सकूं। आज दीपावली के शुभ अवसर पर अब संवाद के लिए हम एक नया माध्यम शुरू कर रहे हैं, और वो है हमारी वेबसाइट http://Shivrajsinghchouhan.co.in । उन्होंने आगे कहा कि यह सिर्फ एक वेबसाइट नहीं, बल्कि यह 'मामा के घर' जैसा आत्मीय ठिकाना है। यहां आपको मेरे व्यक्तिगत जीवन, राजनीतिक यात्रा सहित और भी महत्वपूर्ण जानकारियां मिलेंगी।
केन्द्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश के 'बीमारू से विकसित' बनाने कहानी के साथ ही कृषि एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख योजनाओं के बारे में भी जान सकेंगे। वेबसाइट के माध्यम से कोई सुझाव देना हो या मेरे साथ वृक्षारोपण करना हो, महत्वपूर्ण खबरें/प्रेस रिलीज/फोटो/या वीडियो प्राप्त करना हो, इससे अब संपर्क और भी आसान हो जाएगा। बस एक क्लिक की जरूरत है और मैं आपसे जुड़ जाऊंगा। आइए, सेवा और संवाद के इस सेतु से जुड़ें। वेबसाइट पर विजिट जरूर करें।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर